Medininagar : पलामू जिले के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के होटवार में बीए की एक छात्रा की दो दिन पहले संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई थी. परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव को दफना दिया था. गुप्त सूचना पर पुलिस ने बुधवार को दंडाधिकारी की मौजूदगी में होटवार स्थित कब्रिस्तान से छात्रा का शव बाहर निकाला. शव को पोस्टमार्टम के लिए एमएमसीएच भेज दिया गया है.
बताया गया कि ग्रामीणों के माध्यम से मामले की जानकारी पुलिस तक पहुंची. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और कब्र की खुदाई कर शव को बाहर निकाला. पुलिस ने इस मामले में एक युवक के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है. आरोप है कि युवक ने छात्रा पर आत्महत्या करने का दबाव बनाया. जिससे उसने यह कदम उठाया. पुलिस ने एफआईआर संबंधित पदाधिकारी के बयान के आधार पर दर्ज की है. पुलिस ने फिलहाल मामले को आत्महत्या मानते हुए जांच शुरू कर दी है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment