Search

धनबादः स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करना प्राथमिकता- डीसी

सदर अस्पताल की आधारभूत संरचना को लेकर बैठक

Dhanbad : धनबाद के डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में गुरुवार को सदर अस्पताल की आधारभूत संरचना को लेकर समाहरणालय सभागार में बैठक हुई. डीसी ने अस्पताल में नवीनीकरण व पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी ली. पुराने भवनों को चिन्हित कर हटाने पर चर्चा हुई. साथ ही परिसर में संचालित एएनएम स्कूल की सीट क्षमता संचालन व्यवस्था एवं अन्य सुविधाओं की भी समीक्षा की हुई. डीसी ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करना उनकी प्राथमिकता है.

 उन्होंने सुझाव दिया कि अस्पताल परिसर में शौचालय, स्नानघर और लॉन्ड्री की सुविधा के लिए एक पृथक भवन का निर्माण किया जाए, ताकि मरीजों और स्वास्थ्यकर्मियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके. उन्होंने नवीनीकरण कार्यों में तेजी लाने और समयबद्ध ढंग से उन्हें पूर्ण करने के निर्देश संबंधित एजेंसियों को दिए. बैठक में सिविल सर्जन डॉ. चंद्रभानु प्रतापन, सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार, निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp