Dhanbad : धनबाद नगर निगम की एजेंसी रेमकी के तहत कार्यरत करीब 550 सफाई कर्मियों का अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को समाप्त हो गया. झरिया विधायक सह जनता श्रमिक संघ की महामंत्री रागिनी सिंह व पूर्व विधायक संजीव सिंह के हस्तक्षेप के बाद एजेंसी प्रबंधन के साथ लंबी वार्ता के पश्चात धरना समाप्त हुआ.
धरना के चौथे दिन शुक्रवार को झरिया विधायक रागिनी सिंह व पूर्व विधायक संजीव सिंह मौके पर पहुंचे और एजेंसी के अधिकारियों के साथ वार्ता की, जिसमें सफाई कर्मियों की मांगों पर सहमति बनी. यही नहीं मृत कर्मियों के आश्रितों को शीघ्र नियोजन देने का आश्वासन भी प्रबंधन की ओर से दिया गया. इसके बाद सफाई कर्मियों ने धरना समाप्त कर दिया. विधायक रागिनी सिंह व पूर्व विधायक संजीव सिंह ने कहा कि नगर निगम प्रशासन मजदूरों के हितों के प्रति गंभीर नहीं है, जिससे मजदूरों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा. गौरतलब है कि ओवरटाइम भुगतान, दो सफाई कर्मियों की मौत के बाद उनके आश्रितों को नियोजन देने सहित अन्य मांगों को लेकर सफाई कर्मी पिछले चार दिनों से नगर निगम कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरने पर बैठे थे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment