Dhanbad : धनबाद के एसएसएलएनटी कॉलेज में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शनिवार को छात्राओं व शिक्षकों ने जागरूकता रैली निकाली. रैली कॉलेज परिसर से शुरू होकर रणधीर वर्मा चौक होते हुए वापस कॉलेज परिसर में समाप्त हुई. इसमें सैकड़ों छात्राओं व कई शिक्षकों ने भाग लिया. हाथों में तख्तियां लिये छात्राओं ने लोगों को जागरूक किया. संदेश दिया कि नशा से दूरी ही स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कुंजी है.
शिक्षक विमल मिंज ने युवाओं से अपील की कि वे नशा छोड़कर समाज और राष्ट्र के विकास में योगदान दें. शिक्षिका डॉ. मोनालिसा शाह ने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति को प्रभावित करता है, बल्कि परिवार में कलह और अशांति का बड़ा कारण भी है. उन्होंने छात्राओ और शिक्षकों से समाज में नशा मुक्ति का संदेश फैलाने की अपील की.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment