Dhanbad: झारखंड स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एस.एस.एल.एन.टी. महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने गुरुवार को शहर में एक भव्य जागरूकता रैली निकाली. इस अवसर पर छात्राओं में उत्साह और जोश देखने को मिला.
सैकड़ों की संख्या में छात्राएं हाथों में तख्तियां और झारखंड के गौरवपूर्ण इतिहास से जुड़े नारे लिए शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुजरीं. इस दौरान रैली ने आम जनता को शिक्षा, खेल और महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करने का संदेश दिया.
एसएसएलएनटी की छात्रा प्रिया गिरी ,काव्या खातून और एनसीसी की छात्रा अमृता कुमारी ने बताया कि आज झारखंड ने कई ऐसी प्रतिभाएं दी हैं, जिन्होंने राज्य का नाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है. महेंद्र सिंह धोनी, दीपिका कुमारी और सलिमा टेटे जैसे खिलाड़ी झारखंड की शान हैं.
उन्होंने कहा कि सरकार भी लगातार खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है और उन्हें आगे बढ़ने का अवसर प्रदान कर रही है. इस रैली के माध्यम से समाज को यह संदेश देना है कि खेलों में भी करियर की अपार संभावनाएं हैं, इसलिए स्पोर्ट्स को अन्य विषयों की तरह ही महत्व दिया जाना चाहिए.वहीं कॉलेज प्रशासन ने छात्राओं की इस पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में राज्य के प्रति गर्व की भावना और सामाजिक जागरूकता दोनों को मजबूत करती हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment