Dhanbad : कुर्माली भाषा को बीबीएमकेयू के पीजी व बी-एड कोर्स में शामिल करने की मांग को लेकर छात्रों मंगलवार को जोरदार प्रदर्शन किया. छात्रों ने बिनोद बिहारी महतो कॉलेज बलियापुर से बीबीएमकेयू तक पदयात्रा निकाली. पदयात्रा कर्माटांड़, हीरक रोड होते हुए विश्वविद्यालय पहुंची. इस आंदोलन को बलियापुर की भाजपा नेत्री तारा देवी, उप प्रमुख आशा देवी, जेएलकेएम नेत्री उषा महतो व आशीष महतो का भी समर्थन मिला.
छात्रों ने कहा कि कुर्माली भाषा झारखंड की सांस्कृतिक पहचान है, जिसे शिक्षा प्रणाली में स्थान मिलना चाहिए. इस भाषा को उच्च शिक्षा में विषय के रूप में शामिल किया जाए, ताकि आने वाली पीढ़ी इसे सीख सके. उन्होंने यह भी कहा कि यदि सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन ने उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया तो आंदोलन तेज किया जाएगा. यह भी चेतावनी दी कि जरूरत पड़ी तो राजभवन का घेराव भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह आंदोलन बिनोद बाबू की धरती से शुरू हुआ है और यहां से उठने वाली आवाज़ कभी दबाई नहीं जा सकती.