Search

धनबादः SSP का औचक निरीक्षण, थाना व टीओपी की व्यवस्थाएं परखी, त्योहारों को लेकर दिए निर्देश

Dhanbad : धनबाद के एसएसपी प्रभात कुमार ने शनिवार को बैंक मोड़ थाना का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर, केस डायरी, FIR रजिस्टर, मालखाना, हाजत और साफ-सफाई की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया. एसएसपी ने लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन और अपराधियों के सत्यापन को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि थाना आने वाले हर फरियादी की शिकायत गंभीरता से सुनी जाए और समय पर उसका निवारण सुनिश्चित हो.

वहीं, गश्ती को प्रभावी बनाने, असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने और यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने पर भी जोर दिया. आगामी पर्व-त्योहार और दुर्गा पूजा को देखते हुए एसएसपी ने बाजार, मॉल और भीड़भाड़ वाले इलाकों में चौकसी बढ़ाने के आदेश दिए. साथ ही बैंक व एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था की नियमित जांच करने को कहा.


निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, अनुशासन और समयपालन पर विशेष बल दिया. एसएसपी ने स्पष्ट कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा जबकि लापरवाह कर्मियों पर विभागीय कार्रवाई होगी.
इसके बाद एसएसपी ने टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित टीओपी का भी निरीक्षण किया. यहां उन्होंने परिसर की साफ-सफाई और सड़क किनारे रखे जब्त वाहनों को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp