Search

धनबाद : जीटी रोड पर नकली किन्नरों का आतंक, असली किन्नर समाज ने किया पर्दाफाश

Dhanbad :  नेशनल हाइवे पंडुकी से किसान चौक तक नकली किन्नरों के आतंक ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया था. ये लोग किन्नर का भेष धरकर ट्रक चालकों और राहगीरों से जबरन पैसे की वसूली करते थे. असली किन्नर समाज ने इन नकली किन्नरों का पर्दाफाश किया है. 

 

धनबाद किन्नर समाज ने रविवार देर रात हाईवे किनारे सक्रिय करीब दर्जनभर नकली किन्नरों को खदेड़ा. इनमें से कुछ नकली किन्नर इनके हाथ लगे, जिनकी जमकर धुनाई की. इसके बाद बरवाअड्डा पुलिस के हवाले कर दिया. 

Uploaded Image

 

किन्नर के भेष में वसूली करते थे युवक

जानकारी के अनुसार, युवक किन्नर के भेष में ट्रक ड्राइवरों और राहगीरों को रोककर जबरन पैसे की वसूली करते थे. इसकी लगातार शिकायत मिलने पर किन्नर समाज ने खुद मोर्चा संभाला और रंगे हाथ नकली किन्नरों को पकड़ लिया.

 

असामाजिक तत्व के कारण किन्नर समाज की छवि हो रही खराब

घटना की जानकारी मिलते ही झारखंड किन्नर कल्याण बोर्ड की धनबाद सदस्य श्वेता किन्नर भी मौके पर पहुंचीं. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कुछ असामाजिक तत्व किन्नर के भेष में वसूली और गलत धंधे करते हैं, जिससे किन्नर समाज की छवि खराब हो रही है.

 

पुलिस ने कार्रवाई की मांग, लोगों को सर्तक रहने की अपील

श्वेता किन्नर ने कहा कि रविवार रात आधा दर्जन नकली किन्नरों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है. साथ ही इस तरह के लोगों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है. उन्होंने लोगों से अपील की कि सड़क पर नकली किन्नरों से सतर्क रहें और पुलिस को तुरंत इसकी सूचना दें.

 

लोगों ने किन्नर समाज की सराहना की

इस कार्रवाई के बाद इलाके में लोगों ने राहत की सांस ली है और किन्नर समाज की तत्परता की सराहना की है. वहीं अब पुलिस पर जिम्मेदारी है कि वह इन फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp