Dhanbad : तीन दिनों से लापता लोडर सुबोध कुमार सिन्हा (50 वर्षीय) का शव बरामद हुआ है. झरिया थाना क्षेत्र के भगतडीह परसाटांड़ निवासी का शव गुरुवार को गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कालाडीह पुलिया के नीचे से मिला है. शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है.
जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने कालाडीह पुलिया के नीचे पानी में शव देखा और पुलिस को इसकी जानकारी दी. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पानी से बाहर निकलवाया. इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (SNMMCH) भेज दिया गया है.

परिजनों ने की निष्पक्ष व गहन जांच की मांग
परिजनों ने इसे सामान्य मौत मानने से इनकार कर दिया है और हत्या की आशंका जताई है. सुबोध के भाई प्रमोद कुमार सिन्हा ने घटना की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि मौत की परिस्थितियां संदिग्ध हैं और पूरे मामले की सच्चाई सामने आनी चाहिए.
गोविंदपुर थाना के एएसआई संजय कुमार ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है.
ट्रक लोडिंग कराने गए पर घर नहीं लौटे
परिजनों के अनुसार, सुबोध कुमार सिन्हा 22 दिसंबर की सुबह करीब 7 बजे घर से निकले थे. वे गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कौवाबांध स्थित ब्लैक डायमंड हार्ड कोक भट्ठा में ट्रक लोडिंग कराने गए थे. लोडिंग कार्य समाप्त होने के बाद शाम करीब 5 बजे वे वाहन के कागजात देने की बात कहकर भट्ठा परिसर से बाहर निकले. इसके बाद वे भट्ठा से कुछ दूरी पर स्थित एक साइबर कैफे में प्रिंटआउट निकालवाने जाने की बात कही.
पत्नी से बात करने के बाद फोन स्विच ऑफ
शाम करीब 5:30 बजे सुबोध कुमार सिन्हा की अंतिम बार मोबाइल पर पत्नी बबीता देवी से बातचीत हुई थी. इसके बाद उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया. देर रात तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की. लेकिन उनका कोई पता नहीं चल सका. इस बीच पता चला कि सुबोध की मोटरसाइकिल ब्लैक डायमंड हार्ड कोक भट्ठा परिसर में खड़ी है. इसके बाद मामले को लेकर पत्नी ने गोविंदपुर थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment