Search

धनबादः छमछम देवी व सुनैना किन्नर गुट का विवाद गहराया, रणधीर वर्मा चौक पर धरना शुरू

Dhanbad : धनबाद में शहर में सुनैना किन्नर व छमछम देवी गुट के बीच क्षेत्रीय वर्चस्व को लेकर चल रहा विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. दोनों पक्षों के बीच आए दिन मारपीट और आरोप-प्रत्यारोप की घटनाएं सामने आ रही हैं. सुनैना किन्नर सोमवार को अचानक अपने साथियों के साथ रणधीर वर्मा चौक पहुंच गईं और बीच सड़क पर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गईं. इससे सड़क पर जाम की स्थिति बन गई. ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें सड़क से हटने का काफी अनुरोध किया, लेकिन वह नहीं मानीं. मामले की जानकारी मिलने के बाद धनबाद थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और उन्हें समझाने की कोशिश की. मगर सुनैना किन्नर ने धरना खत्म करने से इनकार कर दिया.

 

सुनैना किन्नर ने आरोप लगाया कि छमछम देवी गुट उनके निर्धारित क्षेत्र में दखल देकर बधाई मांगने का काम करता है. विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की जाती है. बीते दिन भी उनके समूह की एक साथी पर हमला किया गया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई. सुनैना ने कहा कि मामले की लिखित शिकायत जिला प्रशासन, जिला पुलिस और जनप्रतिनिधियों तक को दी गई. लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. अंत में उन्हों अनिश्चितकालीन धरना पर बैठना पड़ा. उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक मामले में दोषी पर कार्रवाई नहीं की जाती है, धरना जारी रहेगा. उन्होंने अपने जान पर खतरा होने की आशंका जताई है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp