पानी-बिजली व वित्त आयोग की राशि पर होगी चर्चा
Dhanbad : धनबाद जिला परिषद बोर्ड की बैठक बुधवार को होगी. बैठक में बैठक में गांवों के विकास का मुद्दा उठेगा, पानी, बिजली और 15वें वित्त आयोग की राशि के अभाव में उत्पन्न हो रही समस्याओं पर अहम चर्चा होगी. बैठक की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यह बातें जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने मंगलवार को प्रेसवार्ता में कहीं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार गांवों की सरकार होने की बात करती है, लेकिन वास्तविकता यह है कि पंचायतों को अधिकार और संसाधन देने में लगातार टालमटोल की जा रही है.
उन्होंने कहा 15वें वित्त आयोग की राशि अब तक उपलब्ध नहीं कराई गई है. जिसके कारण पंचायत स्तर पर विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़े हैं. ग्रामीण सड़क, नाली, आंगनबाड़ी, सामुदायिक भवन, पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर रोजाना जिला परिषद कार्यालय पहुंचते हैं. लेकिन वित्तीय संसाधनों के अभाव में कार्य शुरू नहीं हो पा रहा. उन्होंने सरकार से जल्द राशि जारी करने की मांग की. ताकि गांवों के विकास में रुकावट न आए और मूलभूत सुविधाओं से लोगों को वंचित न रहना पड़े.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment