Dhanbad : शहर के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के पंडुकी बस्ती में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया. चोरों ने घर के मुख्य द्वार का ताला तोड़ लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ किया. जमुना प्रसाद पांडेय उर्फ बब्लु पांडेय अपने परिवार के साथ निरसा ससुराल गए थे. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
मेन गेट का ताला तोड़ की लाखों की चोरी
जानकारी के अनुसार,बीती रात चोरों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़कर जमुना के घर में घुसे. इसके बाद अलमारी तोड़कर उसमें रखे 30 हजार कैश सहित सोने-चांदी के कीमती आभूषण चुरा लिए. पीड़ित जमुना प्रसाद पांडेय के अनुसार, चोरों ने सोने की चेन, लॉकेट, दो जोड़ी कानबाली, दो अंगूठी, एक मंगलसूत्र और एक मांगटीका पर हाथ साफ किया है.
इसके अलावा चांदी की छह जोड़ी पायल, छह चांदी की चेन, नाक की बेसर और 30 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए. खास बात यह रही कि चोरों ने घर के अन्य सामानों को नहीं छुआ, केवल अलमारी को ही निशाना बनाया, जिससे आशंका जताई जा रही है कि पूरी योजना के तहत वारदात को अंजाम दिया गया है.
शनिवार सुबह जब पड़ोसियों ने घर का ताला टूटा देखा तो उन्होंने जमुना को इसकी सूचना दी. जानकारी मिलते ही वह घर पहुंचे और बरवाअड्डा थाना में चोरी की लिखित शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment