Search

धनबादः पाथरडीह में अवैध हथियार के साथ तीन गिरफ्तार

Dhanbad : झरिया के पाथरडीह थाना क्षेत्र में अवैध हथियार के साथ तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में प्रिंस कुमार, सुमित बाउरी व सन्नी सिंह शामिल हैं. तीनों पाथरडीह के रहने वाले हैं. पुलिस ने इनके पास से एक 9 एमएम की रिवाल्वर, 9 एमएम की दो जिंदा गोली और एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किया है. यह जानकारी सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता में दी.

उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ये युवक अवैध हथियार रखे हुए हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने गुरुवार को पाथरडीह कोलवाशरी में छापेमारी कर तीनों को हथियार के साथ दबोच लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सन्नी सिंह और सुमित बाउरी का आपराधिक इतिहास रहा है. इनका संपर्क अन्य आपराधिक गिरोहों से है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ये हथियार किस उद्देश्य से रखे गए थे और आगे कौन-से अपराध की योजना बना रहे थे. गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है. जल्द ही पूरे गिरोह का पर्दाफास कर सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp