Search

धनबादः दुर्गा पूजा पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, 8 हजार जवान होंगे तैनात

शांति समिति की बैठक में डीसी-एसएसपी ने दिए निर्देश


Dhanbad : दुर्गा पूजा को लेकर धनबाद जिला प्रशासन ने व्यापक तैयारियां की हैं. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए 8 हजार से अधिक पुलिस जवानों को तैनात किया जाएगा. न्यू टाउन हॉल में गुरुवार को डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में पूजा समितियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि श्रद्धालुओं के लिए सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करें. प्रशासन द्वारा निर्धारित सभी मानकों का पालन करें.

 

डीसी ने बताया कि सभी प्रमुख पूजा पंडालों व विसर्जन जुलूस की वीडियोग्राफी कराई जाएगी. सभी सीएचसी व सदर अस्पताल धनबाद में एम्बुलेंस की व्यवस्था रहेगी. वहीं, प्रमुख स्थलों पर अग्निशमन वाहन भी तैनात रहेंगे. पार्किंग व्यवस्था को लेकर भी सख्त निर्देश दिए गए कि प्रवेश द्वार के सामने वाहन खड़ा नहीं करें.


एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान जिले में 8000 से अधिक पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी. हर पंडाल में सादे लिबास में महिला और पुरुष पुलिसकर्मी रहेंगे. साथ ही सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के आदेशानुसार पूरे जिले में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने कहा कि पूजा समितियां पंडाल परिसर के 400 मीटर के दायरे में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करें और कम से कम 20-20 वॉलंटियर की नियुक्ति करें. प्रमुख पंडालों में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जाएगी. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई के लिए पुलिस मॉनिटरिंग सेल सक्रिय रहेगा.


 एसएसपी ने यह भी कहा कि स्टंट बाइकर्स, अवैध शराब, जुआ अड्डों और असामाजिक गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने सभी पूजा समितियों को निर्देश दिया कि विसर्जन के दौरान कम से कम वाहनों का उपयोग करें. रात 10 बजे तक प्रतिमा का विसर्जन पूरा कर लें. दुर्गा पूजा और विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए हर स्तर पर पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे.


 शांति समिति के सदस्यों ने धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर पर लाइटिंग, केंदुआ पुल की मरम्मत, कतरास और झरिया को जाम मुक्त रखने, बरमसिया एफसीआई गोदाम के पास नो-पार्किंग लागू करने, धोबनी पुल की मरम्मत और तोपचांची चौक पर हाई मास्ट लाइट लगाने के सुझाव दिये. बैठक में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, उपाध्यक्ष सरिता देवी समेत शांति समिति के सदस्य, प्रशासन और पुलिस के वरीय पदाधिकारी मौजूद थे.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp