Dhanbad : बोकारो जोनल आईजी सुनील भास्कर ने गुरुवार को धनबाद एसएसपी कार्यालय कक्ष में जिले में संपत्ति संबंधी अपराध, संगठित आपराधिक गिरोह, सनसनीखेज मामलों और भूमि विवाद से संबंधित विधि-व्यवस्था की समीक्षा की. इस बैठक में धनबाद एसएसपी प्रभात कुमार और धनबाद और जिले के पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
समीक्षा के दौरान आईजी ने कहा कि सभी थानों में लाठी, हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्ट, शील्ड रखना सुनिश्चित करें. जिला नियंत्रण कक्ष में आश्रु गैस दस्ते के साथ त्वरित प्रतिक्रिया टीम का गठन हो. गश्ती वाहनों में भीड़ नियंत्रण उपकरण की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए.
अपराध नियंत्रण एवं निगरानी का निर्देश
आईजी ने कहा कि रक्षक ऐप्प के माध्यम से एंटी क्राइम चेकिंग किया जाए. ई प्रिजन की मॉनिटरिंग के साथ-साथ, जेल से बाहर आए अभियुक्तों का सत्यापन कर उन पर सतत निगरानी रखी जाए. थाना क्षेत्रों के डोसियर और सर्विलांस पर रखे गए अभियुक्तों का विस्तृत रिकॉर्ड रखा जाए और उनका सत्यापन और निगरानी किया जाए.
इसके अलावा आईजी ने कहा कि ज्वेलरी शॉप, सीएससी सर्विस सेंटर, बैंक, एटीएम और पोस्ट ऑफिस के संचालकों और प्रबंधकों के साथ बैठक कर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाए. साथ ही चैंबर ऑफ कॉमर्स के साथ मिलकर सभी दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने का अनुरोध किया जाए.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment