Dhanbad : परिवहन विभाग व प्रशासन की टीम ने मैथन टोल प्लाजा के समीप बुधवार की रात वाहन जांच अभियान चलाया. हजारीबाग कमिश्नर, धनबाद डीटीओ व एमवीआई की देखरेख में बुधवार रात 8 बजे से गुरुवार तड़के 3:30 बजे तक चले इस अभियान में 50 वाहन जब्त किए गए. जब्त वाहनों में ओवरलोड ट्रक, हाइवा व बिना परमिट की बसें शामिल हैं. सभी वाहनों को मैथन ओपी को सौंप दिया गया. अचानक हुई इस कार्रवाई से बस मालिकों में अफरा-तफरी मच गई. कई बसें टोल प्लाजा से 2-3 किलोमीटर पहले ही होटलों व सड़क किनारे खड़ी कर दी गईं. वहीं, कोलकाता से आ रहीं बसें बंगाल सीमा पर रुकी रहीं.
जांच के दौरान कई बसों में ओवरलोडिंग व हीटिंग लगेज जैसी गड़बड़ियां सामने आईं. इस संबंध में धनबाद के डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी ने गुरुवार को बताया कि कई वाहनों की सूची पहले से प्राप्त थी, जिनमें परमिट की कमी और नियम उल्लंघन की शिकायतें दर्ज थीं. इसी आधार पर यह सख्त कार्रवाई की गई. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया. ताकि सड़कें सुरक्षित रहें और अवैध परिवहन पर रोक लगाई जा सके.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment