Search

झामुमो ने 130वें संविधान संशोधन विधेयक का किया विरोध

Ranchi : झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने 130वें संविधान संशोधन विधेयक का विरोध करते हुए इसे लोकतंत्र खत्म करने वाला कदम बताया. उन्होंने इसे एंड ऑफ डेमोक्रेसी नाम दिया और कहा कि भाजपा सत्ता में बने रहने के लिए ईडी, सीबीआई और चुनाव आयोग का इस्तेमाल कर रही है.

 

भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार और अन्य राज्यों में चुनावी गड़बड़ियों के बाद अब भाजपा ने विपक्षी नेताओं को जेल में डालने और 30 दिनों तक कैद रखकर उनकी राजनीति समाप्त करने की योजना बनाई है. उन्होंने कहा कि भाजपा की 240 सीटों में से करीब 100 सीटें चोरी की हैं और वास्तविक मायनों में भाजपा के पास 140 सीटें ही हैं.

 

उन्होंने कहा कि भाजपा विपक्षी नेताओं को डराने और खत्म करने के लिए लगातार नए तरीके अपना रही है. लोकसभा में सरकार के जवाब का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि कुल 1729 विपक्षी नेताओं पर ईडी-सीबीआई की कार्रवाई हुई, लेकिन केवल दो ही दोषी पाए गए और दोनों झारखंड से हैं.

 

झामुमो नेता ने कहा कि भाजपा की नीतियों से लोकतंत्र खतरे में है और यह संशोधन बिल विपक्ष की राजनीति को खत्म करने की साजिश है. उन्होंने भाजपा नेताओं पर भ्रष्टाचार और अनैतिक कार्यों में लिप्त होने का आरोप भी लगाया और कहा कि भाजपा में शामिल होते ही वे शुद्ध हो जाते हैं.

 

उन्होंने कहा कि झारखंड से उठी इस हवा ने भाजपा को डरा दिया है. बिहार, बंगाल और उत्तर प्रदेश के बाद अब पूरे देश में भाजपा को चुनौती मिलेगी. भट्टाचार्य ने घोषणा की कि इस बिल के विरोध में झामुमो पूरे राज्य में केंद्र सरकार का पुतला दहन करेगा और चरणबद्ध आंदोलन चलाएगा.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp