Medininagar : जैक बोर्ड की माध्यमिक-इंटर की संपूरक परीक्षा 23 अगस्त से शुरू होकर 29 अगस्त तक चलेगी. इसके लिए मेदिनीनगर सदर अनुमंडल क्षेत्र में बीसीसी मिशन बालिका उच्च विद्यालय समेत 4 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा को देखते हुए सदर एसडीओ सुलोचना मीणा ने परीक्षा केंद्रों के आसपास 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू कर दी है. इस बाबत आदेश जारी करते हुए उन्होंने बताया कि कदाचार मुक्ती परीक्षा को लेकर यह कार्रवाई की गयी है.
उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, वीक्षक, परीक्षार्थी, पुलिस बल को छोड़कर किसी भी व्यक्ति को 100 मीटर की परिधि में जाने पर प्रतिबंध रहेगा. सेंटर के आसपास की सभी फोटो स्टेट की दुकाने भी बंद रहेंगी. निषेधाज्ञा सिर्फ परीक्षा तिथि को ही लागू रहगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment