Search

धनबादः चासनाला खान हादसे की 50वीं बरसी पर 375 शहीद श्रमिकों को दी गई श्रद्धांजलि

Dhanbad : झरिया के चासनाला स्थित डीप माइंस खदान हादसे की 50वीं बरसी पर शनिवार को चासनाला साउथ कॉलोनी स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन हुआ. इसमें खान हादसे में शहीद 375 श्रमिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. दोपहर करीब 1:35 बजे आपातकालीन सायरन बजते ही लोगों का दिल उस हृदयविदारक हादसे को याद कर कांप उठा. इस अवसर पर दो मिनट का मौन रखकर शहीद श्रमिकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. शहीदों के परिजनों ने सबसे पहले शहीद वेदी पर पूजा-अर्चना कर, मोमबत्ती और दीया जलाकर व नारियल फोड़कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इसके बाद सेल अधिकारियों, यूनियन नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी.


इस दौरान चारों धर्मों के धर्मगुरुओं ने मंत्रोच्चार और प्रार्थनाओं के माध्यम से दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की. बीसीसीएल के सीएमडी मनोज अग्रवाल ने कहा कि यह घटना अत्यंत दुखद है और आज भी लोगों के दिलो-दिमाग में ताजा है. उन्होंने कहा कि उस समय इस्को कंपनी में हुए इस हादसे में मजदूरों ने अपनी जान गंवाई थी और उनका बलिदान हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है. कंपनी का उद्देश्य है कि एक छटाक कोयले का उत्पादन भी किसी की एक बूंद खून की कीमत पर न हो. सुरक्षा के साथ दुर्घटना मुक्त वातावरण में उत्पादन किया जाए. 

 

सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो, झरिया विधायक रागिनी सिंह और पूर्व विधायक संजीव सिंह ने कहा कि इस घटना से सीख लेने की जरूरत है. उन्होंने प्रबंधन से ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करने की अपील की. कार्यक्रम के दौरान खान हादसे पर आधारित चित्रकला प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें दुर्घटना से जुड़ी कलाकृतियां प्रदर्शित की गईं. उत्कृष्ट चित्रकला बनाने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया. शहीदों की स्मृति में महाप्रसाद खिचड़ी भोग का वितरण किया गया.

 

मौके पर धनबाद विधायक राज सिन्हा, सेल के कार्यपालक निदेशक विनीत कुमार राउत, मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक) संजय तिवारी, भाजपा नेत्री तारा देवी, जनता श्रमिक संघ के सचिव साजन सिंह, श्रमिक नेता सुंदरलाल महतो, अजीत महतो, डेविड सिंह सहित बड़ी संख्या में कर्मी और गणमान्य लोग उपस्थित थे. 

 
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp