Giridih : गिरिडीह पुलिस को साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसपी डॉ. बिमल कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गिरिडीह साइबर थाना की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते बेंगाबाद थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव में साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश किया है.
सूचना के अनुसार, कुछ साइबर अपराधी फर्जी लिंक भेजकर और गैस कनेक्शन डिस्कनेक्ट होने का डर दिखाकर लोगों से ठगी कर रहे थे. सूचना की पुष्टि के बाद साइबर थाना प्रभारी रमेश्वर भगत के नेतृत्व में गठित टीम ने छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को दबोच लिया. इनके नाम आनंद कुमार मंडल उर्फ अजी राज व दीपक कुमार मंडल है. जबकि एक आरोपी प्रिंस कुमार मंडल फरार होने में सफल रहा. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से 3 मोबाइल फोन, 3 सिम कार्ड व 2 बाइक बरामद की है.
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे Maharashtra Natural Gas Limited (MNGL) के नाम से फर्जी लिंक भेजकर लोगों को गैस कनेक्शन बंद करने का झांसा देते थे और उनकी बैंक डिटेल हासिल कर खाते से पैसे उड़ा लेते थे. इस संबंध में साइबर थाना गिरिडीह में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है. साथ ही गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की पहचान की जा रही है. एसपी ने आम लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध लिंक, कॉल या संदेश पर भरोसा न करें और ठगी की आशंका होने पर तुरंत साइबर थाना या नजदीकी पुलिस स्टेशन को सूचना दें.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment