Dhanbad : धनबाद में शनिवार को संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस श्रद्धाभाव से मनाया गया. बाबा साहेब की पुण्यतिथि पर हर साल 6 दिसंबर को उनके अनुयायी उनके विचारों, संघर्षों व राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान को याद करते हैं. इस अवसर पर नेशनल फेडरेशन ऑफ अंबेडकर मिशन की ओर से धनबाद के डीआरएम चौक स्थित डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई.
फेडरेशन के अध्यक्ष शशि भूषण कुमार ने कहा कि बाबा साहेब आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उन्होंने देश को जो संविधान दिया है, उसके जरिए सभी देशवासियों को समानता और न्याय का अधिकार मिला है. देश और यहां के लोगों के प्रति उनका योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता. वे सदा अमर रहेंगे. कार्यक्रम में शामिल लोगों ने बाबा साहेब के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment