Dhanbad : टाटा स्टील झरिया डिवीजन में मंगलवार को भारत रत्न जेआरडी टाटा की 121वीं जयंती श्रद्धा, सामाजिक उत्तरदायित्व और उत्साहपूर्ण खेल आयोजनों के साथ मनाई गई. इस अवसर पर राष्ट्र निर्माण में उनके अद्वितीय योगदान को सम्मानपूर्वक याद किया गया.
श्रद्धांजलि समारोह जामाडोबा स्थित महाप्रबंधक कार्यालय में आयोजित किया गया. समारोह में सिजुआ ग्रुप के चीफ विकास कुमार मुख्य अतिथि रहे. कार्यक्रम में बरुन कुमार बनर्जी (हेड, सेफ्टी), पंकज कुमार दास (हेड, एचआरबीपी), श्वेता मिश्रा (हेड, एडमिनिस्ट्रेशन), कौशिक गायेन (हेड, प्लानिंग), प्रसेनजित सामंता (हेड, जेसीपीपी) और संतोष महतो (क्षेत्रीय सचिव, राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन) सहित कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे.
इस अवसर पर टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा संचालित स्पर्श सेंटर, जामाडोबा में कुष्ठ रोगियों के लिए विशेष सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें 30 से अधिक मरीजों को बैसाखी, हाथ की छड़ी और एमसीआर (माइक्रो सेलुलर रबर) जूते वितरित किए गए.
वितरण कार्यक्रम में सुब्रत दास (चीफ, जामाडोबा ग्रुप) और अन्य अधिकारियों की सहभागिता रही. मलकेरा स्थित इंग्लिश एंड कंप्यूटर लर्निंग सेंटर में 40 प्रतिभागियों को संजीव कुमार ठाकुर (हेड, सिजुआ कोलियरी) द्वारा कौशल प्रमाणपत्र प्रदान किए गए.
साथ ही इस अवसर पर कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स फुटबॉल प्रीमियर लीग (CWFPL) और इंटर-कोलियरी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन भी किया गया जिसमें इंटर-कोलियरी जमाडोबा ग्रुप विजेता बना. CWFPL का खिताब सेंट्रल सर्विसेज टीम ने अपने नाम किया. कार्यक्रमों की श्रृंखला ने जेआरडी टाटा के सेवा, अनुशासन और राष्ट्रनिर्माण के सिद्धांतों को जीवन्त कर दिया.
Leave a Comment