Search

3 अगस्त को UPSC CAPF परीक्षा : रांची में तैयारियां जोरों पर

Ranchi : 3 अगस्त को होने वाली UPSC की Central Armed Police Forces (ACs) परीक्षा को लेकर रांची में जोरशोर से तैयारियां की जा रही हैं. इसको लेकर सोमवार को दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त अंजनी कुमार मिश्र ने अपने कार्यालय में एक अहम बैठक बुलाई. इसमें सभी संबंधित अफसरों को जरूरी निर्देश दिए गए.

आयुक्त ने साफ कहा कि परीक्षा के एक दिन पहले यानी 2 अगस्त से लेकर परीक्षा खत्म होने तक सभी अफसर अलर्ट मोड में रहेंगे, और किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

 

 परीक्षा की दो पालियां होंगी

 

पहली पाली : सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक (पेपर 1)
दूसरी पाली : दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक (पेपर 2)

 

रांची के 7 परीक्षा केंद्र 

1. संत पॉल कॉलेज, चर्च रोड
2. संत अलॉइस स्कूल, पुरुलिया रोड
3. संत जॉन स्कूल, टैंक रोड
4. उर्सुलाईन कॉन्वेंट बालिका उच्च विद्यालय
5. निर्मला कॉलेज, डोरण्डा
6. संत अन्ना इंटर कॉलेज
7. संत जेवियर स्कूल के पास

2 और 3 अगस्त को इन केंद्रों में कोई और कार्यक्रम नहीं होगा।

 

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

हर केंद्र पर एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 4 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे.
इसके अलावा एक और पुलिस दल रहेगा जिसमें 3 पुरुष और 2 महिला कर्मी शामिल होंगे.
ये टीम मेटल डिटेक्टर से तलाशी (फ्रिस्किंग) का काम देखेगी.
 बाकी अहम निर्देश
सभी अफसर परीक्षा से एक दिन पहले केंद्र का निरीक्षण कर लेंगे.
प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका को समय पर GPO में जमा कराना होगा.
एडमिट कार्ड और पहचान पत्र की सख्त जांच होगी.
परीक्षार्थियों के पास कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस नहीं होना चाहिए.
UPSC की सभी गाइडलाइंस का पालन अनिवार्य होगा.

बैठक में रहे शामिल

 

आयुक्त के सचिव आलोक कुमार, जिला पुलिस अफसर, पोस्टल डिपार्टमेंट के निदेशक, कई बीडीओ, अंचल अधिकारी और अन्य अफसर मौजूद थे.

 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp