Ranchi : आज रांची नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई. इसमें रांची शहर और निगम क्षेत्र के सभी तालाबों और जलस्रोतों की स्थिति की समीक्षा की गई. बैठक में साफ-सफाई और सौंदर्यीकरण को लेकर कई जरूरी निर्देश दिए गए.
प्रमुख बातें
- निगम की सफाई शाखा को तालाबों और वॉटर बॉडीज की विशेष सफाई का निर्देश मिला है.सभी तालाबों के किनारों पर लाइटिंग, बैठने की व्यवस्था और सुरक्षा के लिए गार्ड की तैनाती की जाएगी.
- हर तालाब की देखरेख के लिए एक नोडल अफसर बनाया जाएगा, जो उसकी नियमित निगरानी करेगा.
- जहां लोग ज्यादा आते हैं, वहां साफ-सफाई और सजावट का खास ध्यान रखा जाएगा.
- छोटे बच्चों और बुजुर्गों के लिए सुरक्षित वॉकिंग ट्रैक, छाया वाली जगह और बैठने के लिए बेंच लगाई जाएंगी.
- वॉटरफ्रंट को आकर्षक बनाने के लिए सौंदर्यीकरण के काम होंगे, ताकि लोग घूमने-फिरने के लिए आएं.
- तालाबों के पास अनहोनी की आशंका को देखते हुए पूरी सतर्कता बरतने को कहा गया है.
- भविष्य की योजनाओं और विकास कार्यों के लिए सभी तालाबों की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने का आदेश दिया गया है.
बैठक में नगर आयुक्त रजनीश कुमार, मुख्य अभियंता प्रवीण चंद्र भेंगरा, उप प्रशासक रवींद्र कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
Leave a Comment