Search

धनबादः शिक्षा का अलख जगाने वाले बिनोद बाबू को जयंती पर श्रद्धांजलि

श्रद्धांजलि देते विधायक मथुरा महतो व अन्य.

Dhanbad : झारखंड में शिक्षा की ज्योति जलाने वाले महान आंदोलनकारी बिनोद बिहारी महतो (बिनोद बाबू) को 102वीं जयंती पर मंगलवार को धनबाद कोयलांचल ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी.  झामुमो नेताओं समेत बड़ी संख्या में लोगों ने धनबाद रेलवे स्टेशन के समीप बिनोद बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. समारोह में टुंडी विधायक मथुरा महतो भी पहुंचे. उन्होंने कहा कि बिनोद बाबू ने झारखंड में शिक्षा का अलख जगाने के लिए आजीवन संघर्ष किया. उनका जीवन आज भी हमें प्रेरणा देता है.


 उन्होंने कहा कि बिनोद बाबु के पदचिह्नों पर चलकर ही झारखंड का समग्र विकास होगा. कार्यक्रम में शामिल अन्य झामुमो नेताओं ने कहा कि बिनोद बाबू ने शिक्षा को आमजन तक पहुंचाने में जो योगदान दिया वह अविस्मरणीय है. वे केवल एक शिक्षक नहीं, बल्कि आंदोलनकारी और समाज सुधारक भी थे. उनकी सोच और संघर्ष ने झारखंड की नई पीढ़ी को रास्ता दिखाया. इस अवसर पर लोगों ने बिनोद बाबू के आदर्शों को अपनाने और शिक्षा के क्षेत्र में उनके अधूरे सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp