Search

धनबादः शहरपुरा में चावल लदा ट्रक हाइटेंशन तार से टकराया, बड़ा हादसा टला

Dhanbad : बलियापुर थाना क्षेत्र के शहरपुरा में शुक्रवार की रात एक बड़ा हादसा टल गया. एफसीआई का चावल लदा ट्रक अनियंत्रित होकर ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के हाइटेंशन तार के संपर्क में आ गया, सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर से जा टकराया. चालक ने बताया कि वह एफसीआई का चावल लेकर बरवाअड्डा की ओर जा रहा था. शहरपुरा के पास ट्रक हाइटेंशन तार के संपर्क में आ गया, जिससे पूरा वाहन बिजली के करंट की चपेट में आ गया. झटके के कारण वह नियंत्रण खो बैठा और ट्रक सीधे ट्रांसफार्मर से जा भिड़ा.

गनीमत रही कि दुर्घटना के वक्त आसपास कोई राहगीर या वाहन नहीं था, वरना जान-माल का नुकसान हो सकता था. चालक ने बतायक कि करंट लगने से हल्की चोटें आईं हैं. उसने किसी तरह वाहन से बाहर निकल कर जान बचाई. शनिवार को घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और ट्रक चालक के प्रति आक्रोश जताया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस मार्ग से रोजाना एफसीआई के चावल लदे भारी ट्रक तेज रफ्तार में और कई बार नशे की हालत में गुजरते हैं जिससे क्षेत्र में हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp