Ranchi: झारखंड में मॉनसून सक्रिय है. मौसम विभाग ने राज्य के 12 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. इन जिलों में गर्जन और आंधी के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है. इन जिलों में गढ़वा, पलामू, लातेहार, चतरा, गिरिडीह, धनबाद, जामताड़ा, देवघर, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ शामिल हैं. इन जिलों में हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है. झारखंड में मॉनसून अब तक 778.8 मिमी बरस चुका है, जो सामान्य से 48 प्रतिशत अधिक है.
रांची में भी हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, 3 अगस्त को रांची में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा हो सकती है. पूर्वी सिंहभूम में अब तक सबसे अधिक 111 फीसदी अधिक बारिश हुई है. इससे बाद सरायकेला-खरसांवा में सामान्य से 101 फीसदी अधिक बारिश हुई है. सिर्फ पाकुड़ में समान्य से 17 फीसदी कम बारिश हुई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment