Dhanbad : झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता शहीद निर्मल महतो की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को शहीद निर्मल महतो चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (एसएनएमसीएच) परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया.
कार्यक्रम में टुंडी विधायक व झारखंड विधानसभा के मुख्य सचेतक मथुरा प्रसाद महतो, झामुमो जिला अध्यक्ष, पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और एसएनएमसीएच के प्राचार्य समेत कई लोग मौजूद रहे.
इस अवसर पर विधायक मथुरा महतो ने कहा कि शहीद निर्मल महतो झारखंड की अस्मिता, अधिकार और अस्तित्व की लड़ाई के प्रतीक थे. उन्होंने झारखंड राज्य के निर्माण के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया. उनकी शहादत आज भी हमें प्रेरणा देती है.
उन्होंने कहा कि हर वर्ष राज्य भर में विशेष रूप से जमशेदपुर, जहां से उनका गहरा जुड़ाव था, में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने शहीद के आदर्शों और बलिदान को याद करते हुए उनके अधूरे सपनों को साकार करने का संकल्प लिया.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment