Dhanbad : धनबाद जिले के कुमारघुबी ओपी क्षेत्र में बुधवार को दर्दनाक हादसा हुआ. ओवरब्रिज के पास रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान सज्जाद अंसारी (50 वर्ष) व लालचंद बाउरी के 30 वर्षीय पुत्र के रूप में हुई है. दोनों कुमारघुबी बाजार के नीचे पट्टी इलाके के रहनेवाले थे. सूचना मिलते ही कुमारघुबी ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसएनएमएमसीएच, धनबाद भेज दिया.
परिजनों के अनुसार, दोनों रेलवे लाइन के पास पार्टी मनाने गए थे. उसी दौरान अचानक ट्रेन आ गई और दोनों उसकी चपेट में आ गए. मौके पर ही उनकी मौत हो गई. कुमारघुबी ओपी के हवलदार विवेक ने बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment