Search

धनबादः निगम में बिल भुगतान को लेकर हंगामा, संवेदकों ने लेखा पदाधिकारी पर लगाया आरोप

Dhanbad : धनबाद नगर निगम कार्यालय में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब दो संवेदकों ने बिल भुगतान में देरी को लेकर लेखा शाखा में हंगामा शुरू कर दिया. नाराज संवेदकों ने आरोप लगाया कि महीनों से उनकी फाइलें लंबित पड़ी हैं. जानबूझकर भुगतान नहीं किया जा रहा है. हंगामे की सूचना मिलते ही सुरक्षा कर्मी, फूड इंस्पेक्टर और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराने में जुट गए. अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद स्थिति सामान्य हुई.

संवेदक शिवम सिंह व कुणाल सिंह ने लेखा पदाधिकारी कुमारी शुभा जायसवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह बिना किसी स्पष्ट कारण के फाइलों को लंबित रख रही हैं, जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है. उनका यह भी कहना है कि लेखा पदाधिकारी नगर निगम के वरीय अधिकारियों के निर्देशों की भी अवहेलना कर रही हैं. संवेदकों ने चेतावनी दी कि यदि मामले की जांच कर कार्रवाई नहीं की गई तो वे न्यायालय की शरण लेंगे.

वहीं, लेखा पदाधिकारी कुमारी शुभा जायसवाल ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि संबंधित फाइलें मात्र 15 दिन पूर्व ही उन्हें प्राप्त हुई हैं और भुगतान से पहले तकनीकी व वित्तीय जांच अनिवार्य है. उन्होंने स्पष्ट किया कि बिना सत्यापन के भुगतान करना नियमों का उल्लंघन होगा. मुझ पर अनुचित दबाव बनाया जा रहा है.

Follow us on WhatsApp