Search

धनबादः बिना मुआवजा काम करने पर बवाल, पुलिस लाठीचार्ज में दर्जनों ग्रामीण घायल

Dhanbad : बलियापुर थाना क्षेत्र के आसानबनी गांव में शुक्रवार को उस स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब जमीन विवाद को लेकर ग्रामीण और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) प्रबंधन आमने-सामने हो गए,ग्रामीणों का आरोप है कि सेल प्रबंधन बिना मुआवजा दिए उनकी जमीन पर कार्य शुरू करा रहा था, जिसके विरोध में उन्होंने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान हालात बिगड़ने पर पुलिस ने मोर्चा संभाला और विरोध कर रहे ग्रामीणों पर लाठीचार्ज किया. इसमें दर्जनों ग्रामीण घायल हुए हैं. पुलिस ने कई ग्रामीणों को हिरासत में लिया है. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. प्रशासनिक अधिकारी स्थिति नियंत्रित करने के प्रयास में जुटे हैं.

बलियापुर सीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि यह विवाद सेल के झरिया अंचल स्थित टासरा प्रोजेक्ट से जुड़ा है. रिहैबिलिटेशन के लिए आसनबनी गांव में भूमि अधिग्रहण के तहत लगभग 41 एकड़ जमीन ली गई थी. इस परियोजना के लिए 60 करोड़ रुपये की अवार्ड राशि घोषित की गई थी, जिसमें कुल 379 रैयत शामिल थे. इनमें से 350 रैयतों को भुगतान किया जा चुका है, जबकि कुछ रैयतों का भुगतान बाकी है.  उन्होंने दावा किया कि सीमांकन का कार्य वैधानिक प्रक्रिया के तहत किया जा रहा था. उन्होंने ग्रामीणों के साथ बल प्रयोग से इंकार किया है.

वहीं स्थानीय ग्रामीण अमित महतो ने आरोप लगाया कि सेल कंपनी द्वारा जबरन जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है. ग्रामीण 2017 से इसका विरोध कर रहे हैं, लेकिन उनकी बात अब तक नहीं सुनी गई. महतो के अनुसार आज की कार्रवाई में कुछ लोगों के मकान तोड़ दिए गए. कोचिंग सेंटर भी तोड़ दिया गया. डीसी व जनप्रतिनिधियों को कई बार आवेदन के माध्यम से मामले की जानकारी दी गई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.  उन्होंने कहा कि जब तक रोजगार और पूरा मुआवजा नहीं मिलेगा, वे जमीन नहीं छोड़ेंगे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp