Search

धनबादः आईडी बंद होने से नाराज ऊर्जा मित्रों ने किया प्रदर्शन

एजेंसी पर अवैध वसूली का लगाया आरोप

Dhanbad : झारखंड ऊर्जा मित्र संघ ने धनबाद में ऊर्जा मित्रों की आईडी बंद किए जाने के खिलाफ विरोध जताया है. संघ के संस्थापक संतोष कुशवाहा के नेतृत्व में सोमवार को ऊर्जा मित्रों ने हीरापुर डिवीजन कार्यालय के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया और तत्काल समाधान की मांग की. संतोष कुशवाहा ने कहा कि ऊर्जा मित्र अपनी मांग को लेकर विगत तीन दिनों से भटक रहे हैं. मुख्य अभियंता को भी अपनी समस्या से अवगत कराया. बावजूद इसके स्थिति जस की तस है. जिसे लेकर आज ऊर्जा मित्रो ने प्रदर्शन किया.

उन्होंने कहा कि जब तक संबंधित एजेंसी का प्रतिनिधि सिस्टम में लॉगिन नहीं करेगा, तब तक ऊर्जा मित्रों की आईडी सक्रिय नहीं हो सकती. उन्होंने बताया कि धनबाद और चास सर्कल में कुल 475 ऊर्जा मित्र कार्यरत हैं और यह समस्या सेंटर पॉइंट से जुड़ी तकनीकी बाधा के कारण उत्पन्न हुई है. सिस्टम फेल होने और एजेंसी की लापरवाही से ऊर्जा मित्रों का जीवन यापन प्रभावित हो रहा है. इतनी सीमित आय में तकनीकी समस्याएं और प्रशासनिक उपेक्षा उन्हें बुरी तरह परेशान कर रही है.

उन्होंने फ्यूजन बिलिंग एजेंसी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह आईडी चालू कराने के एवज में पैसे की मांग कर रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि यह अवैध वसूली बंद नहीं हुई और समस्या का शीघ्र समाधान नहीं निकला तो संघ पूरे धनबाद जिले में बिलिंग कार्य बंद करने पर विचार कर सकता है. इससे आम जनता भी प्रभावित होगी. उन्होंने संबंधित अधिकारियों और झारखंड ऊर्जा बोर्ड से मांग की है कि वे मामले की निष्पक्ष जांच कर एजेंसी पर कार्रवाई करें और प्रभावित ऊर्जा मित्रों की आईडी तुरंत सक्रिय करें.

Follow us on WhatsApp