Dhanbad : धनबाद के स्टेशन रोड स्थित रेलवे ऑडिटोरियम में मंगलवार से दो दिवसीय वेंडर डेवलपमेंट कार्यक्रम सह औद्योगिक प्रदर्शनी का शुभारंभ होगा. उद्घाटन सांसद ढुल्लू महतो करेंगे. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डीसी व डीआरएम मौजूद रहेंगे. यह एमएसएमई कार्यालय प्रमुख इंद्रजीत यादव ने सोमवार को मीडिया को दी. बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य स्थानीय उद्योगों को सरकारी उपक्रमों और विभागों के साथ जोड़ना है. ताकि छोटे और मध्यम उद्योगों को नए व्यावसायिक अवसर प्राप्त हो सकें.
उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों जैसे बीसीसीएल, सीसीएल, सेल (बीएसएल), सीएमपीडीआई, गेल, एचयूआरएल सिंदरी, डीजीएमएस धनबाद और नेशनल एसटी-एससी हब द्वारा स्टॉल लगाए जाएंगे.इन स्टॉलों पर विभागों की क्रय प्रक्रिया, वेंडर पंजीकरण व खरीदे जाने वाले उत्पादों की जानकारी दी जाएगी. साथ ही जेम की ओर से प्रजेंटेशन भी दिया जाएगा. क्रेता-विक्रेता मीट का भी आयोजन किया जाएगा.
पूर्व मध्य रेलवे धनबाद के वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक मो. इकबाल ने बताया कि रेलवे इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर संभव सहयोग दे रहा है. स्थानीय उद्योग रेलवे को जरूरी वस्तुओं की सप्लाई कैसे कर सकते हैं, इसकी विस्तृत जानकारी मंगलवार को तकनीकी सत्र में दी जाएगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment