Search

धनबादः सुदामडीह में जल संकट से नाराज ग्रामीणों ने फायर पैच किया जाम

Dhanbad : झरिया में बीसीसीएल की सुदामडीह मेन कॉलोनी व आसपास की बस्तियों के लोग पिछले करीब छह माह से गंभीर जलसंकट झेल रहे हैं. गुरुवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और सड़क पर उतर आए. सुदामडीह ग्रामीण एकता मंच के बैनर तले ग्रामीणों ने फायर पैच टू का चक्का जाम कर प्रबंधन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की. आंदोलन का नेतृत्व कर रहे प्रभाष कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने कहा कि जलापूर्ति योजना के लिए प्रबंधन ने 70 लाख रुपये की निविदा निकाली थी, लेकिन ठेकेदार ने बिना किसी ठोस प्लानिंग के पाइपलाइन बिछा दी. नतीजतन टंकी तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है और लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं.


 उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा, तब तक आउटसोर्सिंग का चक्का जाम रहेगा. घंटों प्रदर्शन के बाद पीओ अनिल कुमार व सुदामडीह थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. इस दौरान ग्रामीणों व प्रबंधन के बीच जमकर नोकझोंक हुई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया. अंततः थाना प्रभारी की पहल पर दोनों पक्षों के बीच वार्ता हुई, जिसमें प्रबंधन ने 21 सितंबर तक जलापूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त कर दिया.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp