Search

धनबादः अवैध कोयला खनन के विरोध में सड़क पर उतरे ग्रामीण, रोडा जाम कर किया हंगामा

Dhanbad : धनबाद जिले के तेतुलमारी थाना क्षेत्र की चंदौर बस्ती में अवैध कोयला खनन के खिलाफ गुरुवार को ग्रामीण सड़क पर उतर आए. लोगों ने सड़क जाम कर जमकर नारेबाजी की. प्रशासन, बीसीसीएल व CISF के खिलाफ झाड़ू उठाकर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों को जब पुलिस समझाने पहुंची, तो दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक भी हुई. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अवैध खनन के कारण उनके घर जमींदोज होने के कगार पर हैं. हर समय जान का खतरा बना रहता है. 


उन्होंने  कहा कि बस्ती के ठीक बगल में खनन कार्य चलने से स्थिति और भयावह हो गई है. बीसीसीएल से कई बार पुनर्वास की मांग की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. प्रबंधन की उदासीनता से लोगों में भारी आक्रोश है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक अवैध खनन पर रोक और विस्थापन की व्यवस्था नहीं होती है आंदोलन जारी रहेगा.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp