Dhanbad : धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र में सोमवार को भू-माफियाओं के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा. कुर्मीडीह मौजा संख्या-87 में गैर आबाद सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के विरोध में ग्रामीणों ने पुलिस की मौजूदगी में बनाई गई बाउंड्रीवाल को तोड़ दिया. इसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़क पर उतर आए और भू-माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे.
मुखिया आशुतोष रजक, ग्रामीण हरेंद्र रजक व हीरालाल महतो का आरोप है कि कुर्मीडीह मौजा-87 की उक्त जमीन सरकारी है. गांव का ही भू-माफिया फिरोज अंसारी अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अंचल कार्यालय की मिलीभगत से उक्त जमीन को पंजी-2 में दर्ज कराकर वहां बाउंड्रीवाल बनाकर बेचने की कोशिश कर रहा है. उन्होंने बताया कि वे वर्षों से इस जमीन को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन भू-माफिया उन्हें बार-बार झूठे मुकदमों में फंसाते रहे हैं.
बड़ी संख्या में ग्रामीणों सोमवार को उक्त जमीन पर पहुंचे और बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने आठ लेन सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया. इसके चलते कुछ देर के लिए आवागमन प्रभावित हुआ. मौके पर पहुंची बरवाअड्डा थाने की पुलिस ने लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण पुलिस वाहन को रोककर भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment