Ranchi : भाजपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने सोमवार को देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा कि बाबा नगरी देवघर में आकर गहरी आध्यात्मिक शांति मिली. यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है. बाबा धाम आस्था का प्रमुख केंद्र है. यह झारखंड की धरोहर है. उन्होंने देश और प्रदेश के सुख-समृद्धि की कामना की.

इससे पहले देवघर एयरपोर्ट पर बीजेपी सांसद एवं अभिनेत्री कंगना रनौत ने लोगों के उत्साह को देखते हुए अपना हाथ हिलाकर वहां खड़े सभी का अभिवादन किया. कंगना रनौत एयरपोर्ट से सीधे सर्किट हाउस पहुंची. सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. कंगना रनौत के साथ भाजपा नेता समरेश सिंह भी मौजूद रहे.
बीजेपी सांसद के दौरे को लेकर मंदिर में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. तीर्थ पुरोहितों द्वारा विधि-विधान से संकल्प करवाने के बाद गर्भ गृह में मौजूद शिवलिंग की पूजा कराई गई.
बाबाधाम में पूजा करने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री देवघर से दुमका के बासुकीनाथ मंदिर के लिए रवाना हो गईं. दुमका में बाबा बासुकीनाथ दरबार में पूजा-अर्चना के बाद वे देवघर एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान कर सकती हैं और उसके बाद वे दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment