Dhanbad : बीसीसीएल एरिया-10 के लोदना में मुआवजा और नियोजन की मांग को लेकर मृतकों के आश्रितों का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा. तीन शवों के साथ पिछले 24 घंटे से धरना दे रहे परिजनों और ग्रामीणों ने झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग जाम कर दिया. इस दौरान पुलिस व प्रदर्शनकारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. परिजनों का कहना है कि जब तक उन्हें नौकरी व उचित मुआवजा नहीं दिया जाता, आंदोलन जारी रहेगा. सड़क जाम के कारण यातायात बाधित रहा और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.
ज्ञात हो कि बुधवार की देर शाम तेज बारिश के दौरान लोदना 8 नंबर स्थित बीसीसीएल के एक जर्जर आवास का छज्जा भरभराकर गिर गया था. उस समय वहां बारिश से बचने के लिए कई लोग छिपे हुए थे. इस हादसे में मलबे में दबकर दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी. गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव जैसे ही परिजनों को सौंपा गया वे शव लेकर बीसीसीएल क्षेत्रीय कार्यालय पहुंच गए और धरना शुरू कर दिया. परिजनों ने आश्रितों को नियोजन व मुआवजा देने की मांग की. मांगें पूरी नहीं होने पर उन्होंने कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया और शुक्रवार को सड़क जाम कर दी.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment