20 दिसंबर तक चलेगा निर्माण कार्य
Dhanbad : धनबाद वासियों की लंबे समय से चली आ रही मांग आखिरकार पूरी होने जा रही है. बरमसिया ओवरब्रिज की मरम्मत का रास्ता साफ हो गया है. पुल की मरम्मत का कार्य 5 नवंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान ओवरब्रिज पर वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा. यह निर्णय शनिवार को डीसी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. बैठक के बाद एसडीएम, डीटीओ, ट्रैफिक डीएसपी, पथ निर्माण विभाग और रेलवे के अधिकारियों ने बरमसिया रेलवे ओवरब्रिज का दौरा किया और वैकल्पिक मार्गों की स्थिति का जायजा लिया.
इस दौरान रूट डायवर्ट करने, सड़कों से अतिक्रमण हटाने, आवश्यकता अनुसार सड़क को वन वे करने, अतिरिक्त ट्रैफिक के जवानों की प्रतिनियुक्ति समेत अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. रेलवे द्वारा किए जाने वाले मरम्मत कार्य की कुल लागत लगभग 1 करोड़ 43 लाख रुपये आएगी. जिसमें गार्ड वॉल से लेकर पुल की सड़क तक का नवीनीकरण शामिल है. इस परियोजना के लिए राज्य सरकार ने हाल ही में रेलवे को 40 लाख रुपये आवंटित किए हैं.
पुल बंद रहने के दौरान प्रशासन ने वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की है. ताकि लोगों को कम से कम परेशानी हो. गौरतलब है कि बरमसिया ओवरब्रिज की खराब स्थिति को लेकर स्थानीय लोग और युवा संघर्ष मोर्चा लगातार आवाज उठा रहे थे. मरम्मत कार्य की स्वीकृति मिलने के बाद उन्होंने राज्य सरकार, जिला प्रशासन और मीडिया के प्रति आभार व्यक्त किया है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.



Leave a Comment