Dhanbad : धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने गुरुवार को डीआरएम अखिलेश मिश्रा से मुलाकात की. उन्होंने शहर के गया पुल के चौड़ीकरण, बरमसिया ओवरब्रिज का पुनर्निर्माण सहित अन्य रेलवे ओवरब्रिज व अंडरपास निर्माण पर चर्चा की. सांसद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि गया पुल चौड़ीकरण की सभी प्रक्रियाएं पूरी हो चुकी हैं. निर्माण कार्य जल्द ही शुरू होगा. बरमसिया ओवरब्रिज का काम भी जल्द शुरू होगा.
उन्होंने कहा कि बैठक में धनसार-गोविंदपुर रेलवे ओवरब्रिज, सोनारडीह ओवरब्रिज और भूली में अंडरपास निर्माण जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर भी विस्तृत बातचीत हुई है. धनबाद लोकसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की गति तेज करने के लिए सभी परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जा रही है. ताकि जनता को सुविधाएं समय पर मिल सकें. इन परियोजनाओं के पूरा होने से धनबाद में यातायात सुधार, सुरक्षा और शहरवासियों की सुविधा में वृद्धि होगी.
डीआरएम अखिलेश मिश्रा ने कहा कि गया पुल चौड़ीकरण और बरमसिया ओवरब्रिज निर्माण के लिए रेलवे व आरसीडी विभाग के साथ बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि जैसे ही आरसीडी विभाग निर्माण कार्य शुरू करेगा रेलवे की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment