Search

धनबाद : पत्नी ने शराबी पति की हत्या कर शव घर में दफनाया, 10 दिन बाद हुआ खुलासा

  • आदिवासी महिला ने कथित तौर पर अपने शराबी पति की हत्या की
  • शव को घर में दफनाया और उस पर चबूतरा बना दिया
  • 10 दिन बाद मामले का हुआ खुलासा
  • मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव निकालने की प्रक्रिया शुरू
  • खबर मिलते ही इलाके में मचा हड़कंप

Dhanbad :  जिले के टुंडी थाना क्षेत्र स्थित बरवाटांड़ पंचायत के तिलैयटांड़ गांव से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक आदिवासी महिला ने कथित तौर पर अपने शराबी पति की हत्या कर शव को घर में दफना दिया. फिर उस पर चबूतरा बना दिया. मामला करीब 10 दिन पुरानी बताई जा रही है.

 

कमरे का दरवाजा खुलने पर हुआ हत्या का खुलासा 

जानकारी के अनुसार, गांव और परिवार के लोग महिला से सुरेश हांसदा के बारे में बार-बार पूछते थे. लेकिन महिला हर बार यही कहती थी कि वह मनसा पूजा में गया है. इस बीच शुक्रवार को सुरेश हांसदा की चाची का निधन हो गया. लेकिन वह अंतिम संस्कार में भी नहीं पहुंचा.

 

इस दौरान सुरेश के भांजे ने महिला से उसके बारे में पूछा तो वह टालमटोल करने लगी. भांजे की नजर घर के एक कमरे पर पड़ी. जिस पर ताला लगा था. उसने अपनी मामी से ताला खोलने को कहा, लेकिन उसने साफ इनकार कर दिया.

 

इससे परिजनों और ग्रामीणों का शक और गहरा गया. इसके बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कमरे का ताला खुलवाया. पुलिस ने देखा कि कमरे के अंदर मिट्टी का बड़ा ढेर है, जिसके बाद पुलिस ने उससे खोदने का काम शुरू किया. 

मजिस्ट्रेट की निगरानी में शव निकालने की प्रक्रिया शुरू

एक्सक्यूटिव मजिस्ट्रेट नारायण राम की निगरानी में शव को कब्र से बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू की गई है. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा जाएगा. 

 

महिला को पुलिस ने हिरासत में लिया

 पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना का खुलासा होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. 

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp