Search

धनबादः तोपचांची में मिट्टी का घर गिरने से दबकर महिला की मौत

Dhanbad : धनबाद जिले के तोपचांची थाना क्षेत्र के नेरो पंचायत में मंगलवार को मिट्टी का घर गिरने से एक महिला की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार, मिट्टी का घर अचानक धंस जाने से अंदर खाना बना रही महिला बिसनी देवी (40 वर्ष) मलबे में दब गई. ग्रामीणों ने आनन-फानन में उसे बाहर निकाला और गंभीर हालत में एसएनएमएमसीएच पहुंचाया. वहां इलाज के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया.

इस हादसे से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. ग्रामीणों के अनुसार, बिसनी देवी लंबे समय से पक्का मकान की आस लगाए हुई थी. उसने अबुवा आवास योजना के तहत आवास के लिए आवेदन भी दिया था. लेकिन उसे अभी तक लाभ नहीं मिल पाया था. मजबूरी में मिट्टी के पुराने घर में ही रह रही थी. जो अंततः उसकी मौत का कारण बन गया.

पति मदन महतो ने बताया कि वह नहाने गया था. पत्नी बिसनी देवी घर में खाना बना रही थी. लौटकर देखा तो पूरा घर गिर चुका था और वह मलबे में दबी हुई थी. ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद उसे निकालकर अस्पताल ले गए लेकिन बचा नहीं सके. उसने प्रशासन से सवाल करते हुए कहा कि कई बार आवास योजना के लिए आवेदन किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. मजदूरी कर पक्का मकान बनाने की क्षमता नहीं थी. मिट्टी के मकान में रहकर किसी तरह गुजर बसर कर रहे थे. यदि प्रशान ने आवेदन पर कार्रवाई की होती, तो हमारे पास भी पक्का मकान होता और पत्नी जिंदा होती.

घटना की जानकारी मिलते ही नेरो पंचायत के मुखिया उमेश महतो मौके पर पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की.

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp