Dhanbad : जिले के कोलाकुसमा के पास शुक्रवार की सुबह पिकअप वैन और ऑटो की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में नवादा की रहने वाली महिला प्रमिला देवी (46 वर्षीय) की मौत हो गई.
वह अपने पति साजन कुमार सिंह और पोते के साथ ऑटो से धनबाद स्टेशन जा रही थीं. यह परिवार दो दिन पहले अपनी बेटी से मिलने धनबाद आए थे और आज सुबह नवादा के लिए वापस लौट रहे थे.
जानकारी के अनुसार, प्रमिला और उसका परिवार दो दिन पहले बेटी से मिलने धनबाद आया था. आज सुबह सभी भुइफोड़ मंदिर के पास से स्टेशन जाने के लिए ऑटो से निकले थे. तभी कोलाकुसमा के पास ऑटो की एक पिकअप वैन से टक्कर हो गई.
टक्कर के बाद ऑटो पलट गया और उसका पूरा भार प्रमिला देवी की ओर गिरा. इस कारण उन्हें सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं. हादसे के वक्त ऑटो में 5 से 6 लोग सवार थे. बाकी यात्रियों को हल्की चोटें आईं. लेकिन प्रमिला देवी की हालत बेहद नाजुक थी.
स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया. प्रमिला देवी को एसएनएमएमसीएच (SNMMCH) धनबाद ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
प्रमिला के दामाद अरुण कुमार ने बताया कि उनके सास-ससुर दो दिन पहले बेटी से मिलने आए थे और आज सुबह ट्रेन पकड़ने के लिए स्टेशन जा रहे थे. इस अचानक हुए हादसे ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है.
इधर नवादा स्थित उनके घर में जैसे ही इस दुखद घटना की खबर पहुंची, परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए और तुरंत धनबाद के लिए रवाना हो गए. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा दिया है और घटना की जांच पड़ताल में जुट गई है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment