Search

धनबादः जाम में फंसी एंबुलेंस में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, सदर अस्पताल में भर्ती

Dhanbad : धनबाद के बरवाअड्डा स्थित जयनगर की महिला दुलाली देवी ने मंगलवार को अस्पताल ले जाने के दौरान 108 एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दिया. दरअसल, रास्ते में सिटी सेंटर के पास एंबुलेंस कुछ देर के लिए ट्रैफिक जाम में फंस गई. इसी दौरान महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. एंबुलेंस में मौजूद सहिया की सहायता से एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया. मां और नवजात दोनों स्वस्थ हैं. उन्हें बेहतर देखभाल के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दोनों को 48 घंटे तक चिकित्सकीय निगरानी में रखा जाएगा.

सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि नवजात का वजन ढाई किलोग्राम है. मां और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं. उन्होंने परिजनों से अपील की है कि जब चिकित्सकों द्वारा प्रसव की संभावित तिथि बताई जाती है, तो उसे गंभीरता से लें और गर्भवती को समय पर अस्पताल पहुंचाएं. ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके. 108 एंबुलेंस के चालक संजीव कुमार ने बताया कि वह दुलाली देवी को बरवाअड्डा जयनगर से लेकर सदर अस्पताल आ रहा था. प्रसव के तुरंत बाद जच्चा-बच्चा दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp