Dhanbad : धनबाद जिले के बरवाड़ा थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह सुखदेव नगर में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना शनिवार सुबह की है. मृतका की पहचान पूनम देवी के रूप में हुई. उसे डेढ़ महीने का मासूम बच्चा है. परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब 1 बजे पूनम देवी ने अपनी सास से बच्चे को तेल मालिश करने को कहा और खुद शौच जाने की बात कहकर कमरे में चली गई.
शनिवार सुबह करीब 4 बजे जब सास बच्चे को उसकी मां के पास देने आई, तो देखा कि पूनम देवी कमरे में पंखे से लटक रही है. घबराए परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना बरवाअड्डा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है. फिलहाल, आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाये हैं.
मृतका के भसुर अमरजीत ने बताया कि परिवार में किसी प्रकार का विवाद नहीं था. घर का माहौल सामान्य था और सभी भाई आलू-प्याज के व्यापार से जुड़े हुए हैं. पूनम का पति सुनील कुमार साव बीते 15 दिनों से नासिक में कारोबार संभाल रहा है. वह दुर्गा पूजा में घर लौटने वाला था.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.
Leave a Comment