Search

धनबाद : बेटियों की सुरक्षा को लेकर महिला कांग्रेस का केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, सिटी सेंटर से निकाली रैली

Dhanbad: बेटियों की सुरक्षा और बढ़ते अत्याचार के खिलाफ धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमेटी ने सोमवार को केंद्र सरकार के खिलाफ सिटी सेंटर से रणधीर वर्मा चौक तक रैली निकाल कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. रैली के माध्यम से महिला कांग्रेस ने स्पष्ट संदेश दिया कि जब तक देश की हर बेटी सुरक्षित और सम्मानित नहीं होगी.

 

उनकी लड़ाई सड़क से संसद तक जारी रहेगी. रैली का नेतृत्व जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष सीता राणा कर रही थी. रैली में बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता शामिल हुईं. इस मौके पर धनबाद जिला कांग्रेस अध्यक्ष संतोष सिंह भी मौजूद रहे.

 

इस दौरान सीता राणा ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान केवल एक दिखावटी नारा बनकर रह गया है. देशभर में बेटियों के साथ हो रहे अत्याचार और बढ़ते अपराध चिंताजनक हैं लेकिन केंद्र सरकार इसे रोकने में विफल साबित हो रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी को बेटियों की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp