Dhanbad : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) धनबाद जिला कार्यालय में मंगलवार को आगामी तिरंगा यात्रा की तैयारियों को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण जिलाध्यक्ष और महानगर जिलाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से की. जबकि संचालन महानगर महामंत्री मानस प्रसून ने किया.
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी और भाजपा जिला प्रभारी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि तिरंगा यात्रा केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं बल्कि यह देशभक्ति, राष्ट्रीय एकता और जनभागीदारी का प्रतीक है. उन्होंने इसे जन-आंदोलन का रूप देने और हर घर में तिरंगा फहराने के लिए लोगों को प्रेरित करने की अपील की.
बैठक में यात्रा के रूट, समय और प्रतिभागियों की संख्या पर भी विस्तार से चर्चा की गई. पदाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने और यात्रा को शांतिपूर्ण तथा अनुशासित ढंग से सम्पन्न कराने की जिम्मेदारी दी गई.
बैठक की शुरुआत में सभी पदाधिकारियों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के केंद्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया. उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई.
कार्यशाला में जिला उपाध्यक्ष राम प्रसाद महतो, मोहन कुंभकार, राजेश चौधरी, जिला महामंत्री मनोज मिश्रा, निताई रजवार, जिला मंत्री प्रकाश बाउरी, आशीष मुखर्जी, संजय महतो, मोर्चा जिला अध्यक्ष पोरेश दास, मनीष साव, समीर साव, वरिष्ठ नेता धरणीधर मंडल, विकास महतो, युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष नित्यानंद मंडल, अरविंद सिन्हा, रंजीत सिंह, बृहस्पति पासवान, बीरची सिंह, विश्वजीत मुखर्जी, तालेश्वर शाह, सुजीत चंद्रा, सुजीत चौधरी, तिलक मंडल, गोपाल भारती और आनंद रविदास सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Leave a Comment