Search

धनबादः कोयलानगर में योग महोत्सव, निरोग जीवन और मातृ सम्मान का दिया संदेश

Dhanbad : धनबाद में 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को भव्य योग महोत्सव का आयोजन हुआ. यह आयोजन कोयलानगर स्थित नेहरू कॉम्प्लेक्स में जिला आयुष समिति व बीसीसीएल के संयुक्त तत्वावधान में किया गया. योग महोत्सव में धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, विधायक राज सिन्हा, बीसीसीएल सीएमडी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, डीएसपी विधि-व्यवस्था, डीएसपी ट्रैफिक, डीएसपी सीसीआर, डीएसपी मुख्यालय-1, प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और बीसीसीएल के कई वरीय अधिकारी शरीक हुए. सभी ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास किया और निरोग रहने और संतुलित जीवन शैली अपनाने का संदेश दिया.योग सत्र में विभिन्न आसनों और प्राणायाम का अभ्यास कराते हुए स्वस्थ जीवन, मानसिक शांति और आत्मसंतुलन के महत्व को रेखांकित किया गया. वक्ताओं ने योग को केवल एक दिवस की क्रिया न मानकर दैनिक जीवन की आदत बनाने की अपील की.

कार्यक्रम के पश्चात "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के अंतर्गत नेहरू कॉम्प्लेक्स परिसर के उद्यान में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए. यह अनूठी पहल पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ मातृ सम्मान को समर्पित रही. इस आयोजन ने धनबाद जिले में स्वास्थ्य, पर्यावरण और सामाजिक चेतना को एक साथ जोड़ते हुए जागरूकता की नई दिशा दी.प्रतिभागियों ने योग की सर्वधर्मीय और सार्वभौमिक प्रासंगिकता को स्वीकार करते हुए इसे जीवन में अपनाने का संकल्प लिया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp