Search

धनबादः हाइवा के धक्के से युवक की मौत, ग्रामीणों ने झरिया-सिंदरी रोड किया जाम

Dhanbad : झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग पर नुनूडीह दुर्गा मंदिर के समीप शुक्रवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. कोयला लोड हाइवा (नंबर JH10CY 2522) की चपेट में आकर बाइक सवार युवक हैदर अली उर्फ मोनू अंसारी की मौत हो गई. वह लोको बाजार ईदगाह मोहल्ले का रहने वाला था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मोनू अपनी बाइक पर सवार होकर झरिया की ओर से अपने घर लौट रहा था. तभी पीछे से तेज गति से आ रहे हाइवा ने जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया.


स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल चासनाला सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सुदामडीह पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हाइवा को जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. हाइवा भेलाटांड़ निवासी मनोज महतो का बताया जा रहा है. इधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों व परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. जाम के कारण इस रोड पर आवागमन पूरी तरह बाधित है.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp