Search

धनबादः मैथन डैम में नहाने के दौरान डूबा युवक, पांच घंटे बाद मिला शव

Dhanbad : धनबाद शहर के करीब 40 किलोमीटर दूर प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मैथन डैम में गुरुवार को नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई. युवक की पहचान बिहार के औरंगाबाद निवासी पिंटू चौधरी (27 वर्ष) के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि वे लोग धनबाद से कल्याणीश्वरी मंदिर पूजा करने जा रहे थे. रास्ते में सभी लोग मैथन डैम पर रुके थे. पिंटू चौधरी मैथन छठ घाट पहुंचा और डैम में नहाने के लिए उतरा. इसी दौरान वह पानी की गहराई में चला गया. उसे तैरना नहीं आता था, जिससे वह डूब गया.

 सूचना मिलते ही मैथन पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. लगभग पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पिंटू का शव पानी से बाहर निकाला जा सका. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp